IMG-20250312-WA0001

परतावल:रात में दरवाजे पर खड़ी थी बोलेरो,गाड़ी लेकर रफू चक्कर हो गए चोर

परतावल। श्यामदेउरवां थानाक्षेत्र के परतावल पुलिस चौकी से महज 150 मीटर की दूरी पर स्थित परतावल महराजगंज मुख्य मार्ग के बगल से दरवाजे पर खड़ी बोलेरो को अज्ञात चोर उठा ले गए। गाड़ी मालिक भोला जब तक घर से बाहर निकलते तब तक चोर गाड़ी लेकर रफू चक्कर हो गए
इस सम्बंध में चौकी प्रभारी जयशंकर मिश्रा ने बताया कि मामला संज्ञान मे है, चोरों का पता लगाया जा रहा है।