IMG-20250312-WA0001

परतावल:महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा,सम्मान के लिए विशेष अभियान मिशन शक्ति का हुआ आयोजन

अनीसुर्रहमान सिद्दीकी

परतावल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर सोमवार को महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए विशेष अभियान मिशन शक्ति का आयोजन किया गया,कार्यक्रम का थीम मुख्य रुप से लैंगिक समानता,लैंगिक हिंसा का रोकथाम,पीड़ित को सामाजिक प्रतिष्ठान दिलाना है!कार्यक्रम में आशा एएनएम को प्रशिक्षित करते हुए अधीक्षक डाक्टर दुर्गेश सिंह ने कहा कि आज सभी महिलाओं को अपने अधिकार को जानने की जरुरत है!स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी वेद प्रकाश चौरसिया ने आशा और एएनएम को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप सभी को अपने क्षेत्र में महिलाओं को जागरूक करते हुए उनको बताना है कि इस समाज में आपको विशेष जगह मिला है, आप किसी से कम नहीं है, आज कि महिलाएं पुरुषों से किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं!इस दौरान अधीक्षक डाक्टर दुर्गेश सिंह,स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी वेद प्रकाश चौरसिया, डाक्टर एमपी सिंह,संजीव सिंह,अमित कुमार,मनीष श्रीवास्तव,शशिबिन्द मिश्रा,अनिल यादव,निभा सिंह मौजूद रहे!