20241113_062049

परतावल:गर्भवती महिलाओं के प्रसव पूर्व जांच कराने हेतु कार्यक्रम का आयोजन

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का प्रत्येक माह की भांति 9 तारिख को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परतावल के महिला अस्पताल में आयोजन किया गया !76 गर्भवती महिलाओं के प्रसव पूर्व जांच कराने हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया! शासन के निर्देशानुसार सभी मरीजों और तीमारदारों का कोविड 19 का जांच कराया गया!अस्पताल में आई सभी गर्भवती महिलाओं के खून की जांच, एचआईवी जांच, यूरिन की जांच,पेट की जांच, आवश्यकता पड़ने पर 74 गर्भवती महिलाओं का अल्ट्रासाउंड परीक्षण भी कराया गया! 3 अत्यधिक जोखिम वाली गर्भवती महिला मिली हैं!कार्यक्रम में मण्डल स्तर से संदीप श्रीवास्तव,प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के मण्डल क्वार्डीनेटर संतोष श्रीवास्तव द्वारा अनुसरण किया गया! कार्यक्रम के समापन में सभी गर्भवती महिलाओं का काउन्सलिंग कर फल का वितरण किया गया!इस दौरान अधीक्षक डाक्टर दुर्गेश सिंह, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी वेद प्रकाश चौरसिया,डाक्टर शालिनी सिंह,संजीव सिंह, अमित कुमार,डाक्टर श्वेता श्रीवास्तव,रीता लारंजो शामिल रहीं!