IMG-20250312-WA0001

परतावल:अज्ञात वाहन की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत

अनीसुर्रहमान सिद्दीकी

श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के परतावल-पुरैना मार्ग पर चौपरिया गाँव के समीप एक अज्ञात वाहन की टक्कर से एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई,मृतक की पहचान निरंजन साहनी उर्फ बादल उम्र 50 पुत्र चंद्रिका ग्राम पकड़ी दीक्षीत थाना श्यामदेउरवा के रूप में हुआ है,मृतक मछली बेचने का काम करते थे,मृतक साइकिल से अपने घर पकड़ी जा रहे थे सूचना पा कर मौके पहुँचे चौकी इंचार्ज राम चरन ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाई में जुट गए