20241113_062049

परतावल:मुसलमानों से रात दस बजे अपने छतों से अजान देने की अपील,पढ़े क्या है पूरा मामला

इस समय कोरोना वायरस से पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है पूरे देश में कोरोना से लगतार मौते हो रही है लोग परेशान है हताश है पूरे देश में मंदिरों और मस्जिदों से दुवाएं हो रही है कि ये बला खत्म हो जाए,कोरोना महामारी को देखते हुए दारुल उलूम अहले सुन्नत कोटवा पिपरिया के प्रिंसपल मौलाना मतलूब ने मुसलमानों से अपील की है कि वह रात में 10 बजे अपने घरों की छतों से अजान दें ताकि ये बला खत्म हो सके, पिछले साल भी जब कोरोना के महामारी का दौर था तब मुसलमानों ने पूरे देश में अपने छतों से अजान दिया था करीब महीनेभर से यह सिलसिला चला था और इस बार भी मौलाना ने मुसलमानों से रोजाना अजान कहने की अपील की है दुनियाभर में दहशत फैलाए कोरोना वायरस से हर कोई खौफजदा है।

प्राकृतिक आपदा आने पर दी जाती है अजान

इस मामले पर परतावल क्षेत्र के सबसे बड़े मदरसे दारुल उलूम अहलेसुनत कोटवा पिपरिया के प्रिंसीपल मौलाना मतलूब ने बताया कि कुदरत की ओर से आई मुसीबतों के समय इस तरह की अजान दी जाती है और कोरोना वायरस की महामारी इंसान पर एक संकट है। इसलिए हर से रात 10 बजे मुसलमान अपने छतों से अजान का सिलसिला शुरू करने की अपील है इसका मकसद है कि अल्लाह हमें इस अजाब से बचाए और इंसानों पर रहम करे।