20241113_062049

परतावल:धान क्रय केन्द्र बन्द होने पर केन्द्र प्रभारी को कमिश्नर ने लगाई फटकार

शुक्रवार दोपहर कमिश्नर जयंत नार्लीकर अचानक परतावल मण्डी समिति में पहुंच गए। उन्होंने वहाँ हाट शाखा केन्द्र के प्रभारी एस एम आई राकेश त्रिपाठी से अधिक समय तक तौल कराने को कहा।उसके बाद एफसीआई के शाखा पर पहुंच कर धान खरीद का जायजा लिया! 10 दिनों से धान क्रय केन्द्र बन्द होने पर केन्द्र प्रभारी जीवन प्रकाश को कड़ी फटकार लगाया! कमीश्नर ने केन्द्र प्रभारियों से कहा कि किसानों के लिए टोकन देकर तौल कराने में प्राथमिकता दी जाये ।कमिश्नर से किसानों ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के क्रय केंद्रों पर खरीद नहीं हो रही है जिस कारण मण्डी के क्रय केंद्रों पर भीड़ लग रही है।इस पर कमीश्नर ने एसडीएम सदर तेजा साईं सीलम से अहिरौली और बेलवा के क्रय केन्द्र को परतावल मण्डी परिसर में लगवाने और ग्रामीण क्षेत्रों के क्रय केंद्रों का प्रतिदिन निरीक्षण करने के निर्देश दिया।इस दौरान एडीएम तेजा साईं सीलम,डिप्टी आरएमओ अखिलेश कुमार सिंह,एसएमआई राकेश त्रिपाठी,बीडीओ प्रवीण शुक्ला,पंचायत सचिव सुधीर सिंह मौजूद रहे।कमीश्नर ने विधान परिषद के चुनाव के मद्देनजर परतावल ब्लाक परिसर और वोट पड़ने वाली जगह का निरीक्षण कर एसडीएम तेजा साईं सीलम और बीडीओ प्रवीण शुक्ला को शान्तिपूर्वक चुनाव कराने का निर्देश दिया!