20241113_062049

परतावल:कब्रस्तान की जमीन पर विवाद,प्रशासन की मदद से दफन कराया गया शव,जाने क्या है पूरा मामला

श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के अहिरौली में एक वर्ग के खुशबुद्दीन के मौत के बाद उनके शव को दफनाने के लिए परिजन कब्रिस्तान पर ले गये!तो गाँव के ही एक वर्ग ने जमीन को ग्रामसभा का आबादी जमीन बताकर शव दफनाने से मना करना शुरू कर दिया, जिस पर मौके पर सदर एसडीएम साईं तेजा सीलम, सीओ राजू साव, श्यामदेउरवा, घुघली और सदर कोतवाली के भिटौली चौकी की पुलिस पहुंच कर मामले को शान्त कराते हुए शव को कब्रिस्तान में दफन करवाया!आप को बताते चले कि बीते साल अक्टूबर में तात्कालिक एसडीएम ने दोनों समुदायों में सुलह कराते हुए कब्रस्तान की जमीन पर बाउंड्री करा कर मामला सुलह करा दिया था शुक्रवार को श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र अहिरौली गांव में शुक्रवार को खुसबुद्दीन के मौत के बाद परिजन शव को दफनाने के लिए गांव के कब्रिस्तान में ले गए तो कुछ लोगों द्वारा शव दफनाने से मना किया गया तो परिजनों ने पुलिस और प्रशासन से सहयोग मांगा।सदर एस डी एम साई तेजा सीलम, सी ओ राजू साव सहित दो थाने की पुलिस मौके पर पहुँच कर शव को दफनाने में सहयोग किया। इस संबंध में सी ओ राजू साव का कहना है कि शव दफनाने में कुछ लोगों द्वारा जमीन पर आपत्ति की शिकायत की गई थी