
महाराजगंज। भिटौली बाजार में आयोजित रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का दूसरे दिन का उद्घाटन प्रधान संघ के जिला अध्यक्ष एजाज खान व पीपरपति तिवारी के ग्राम प्रधान गिरजेश गुप्ता ने किया। उद्घाटन मैच में पकड़ी विशुनपुर और ICC यदुवंशी के बीच खेला गया। जिसमें पकड़ी विशुनपुर ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और पांच ओवर में 25रनों का लक्ष्य ICC यदुवंशी के खिलाड़ियों के समक्ष रखा। ICC यदुवंशी की टीम मात्र 14 रन बनाकर आल आउट हो गई। इस तरह पकड़ी विशुनपुर ने 11 रन से मैच जीत लिया। दूसरा मैच नागरोली और धर्मपुर के बीच खेला गया, जिसमें धर्मपुर की टीम 7 विकेट से मैच जीत गई। तीसरा मैच खान हार्डवेयर कम्हरियाऔर आर्मी लवर्स के बीच खेला गया जिसमें खान हार्डवेयर कमरहिया ने 5 विकेट से मैच जीत लिया ।प्रधान संघ के जिला अध्यक्ष ऐजाज खान ने कहा कि खेल से शारीरिक व मानसिक विकास होता है, शरीर स्वस्थ रहता है। गिरजेश गुप्ता ने कहा कि खेल का जीवन में बड़ा महत्व है। अंपायर रवि कसौधन, सर्वेश कन्नौजिया, शुभम गुप्ता, राहुल , सोनू चौधरी ,राहुल मद्धेशिया रहें। कमेंट्री विनोद गुप्ता व दीपू चौबे किया।गोलू श्रीवास्तव, आचार्य ,चंदन मद्धेशिया, संग्राम सिंह, रंजन गोंड, आकाश मद्धेशिया, पंकज कुमार रौनियार, गोलू खरवार,मनीष चौधरी, अजय, आकाश गौड़
गुलशन, आकाश गोंड,दीपक जयसवाल, सुमित आदि उपस्थित रहे।
