20241113_062049

गोरखपुर महोत्सव में भिटौली क्षेत्र के इस विद्यालय के छात्र/छात्राओं का रहा शानदार प्रदर्शन

दिनांक 12 और 13 जनवरी 2021 को गोरखपुर महोत्सव 2021 का आयोजन हुआ जिसमें डॉ आर एस के शिक्षण संस्थान पचरुखिया तिवारी महराजगंज के छात्र एवं छात्राओं ने राष्ट्रीय बाल विज्ञान के जिला संयोजक रोहित कुमार गुप्ता और विद्यालय के प्रधानाचार्य ई० सच्चिदानंद जायसवाल के नेतृत्व में विज्ञान प्रदर्शनी और साइंस स्किट में प्रतिभाग किया। यहां के छात्र और छात्राओं ने साइंस स्किट में चौथा स्थान और सीनियर वर्ग में साइंस मॉडल में तीसरा स्थान प्राप्त कर महराजगंज जिले का नाम गोरखपुर महोत्सव में रोशन किया।
प्रधानाचार्य ई० सच्चिदानंद जायसवाल ने कहा कि हमारे ग्रामीण क्ष्रेत्र के विद्यार्थियों में भी प्रतिभा की कोई कमी नहीं है । बस जरूरत है इनको सही मार्गदर्शन की। डॉ आर एस के शिक्षण संस्थान पचरुखिया तिवारी महराजगंज आपके बच्चों के लिये सभी रुकावटो को दूर करके उन सभी दरवाज़ों को खोलने के लिए तत्पर है जहाँ से बच्चे अपने सभी सपनों को पूरा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे इतने बड़े मंच पर प्रतिभाग किये और स्थान प्राप्त करके विद्यालय के साथ साथ जिले का भी नाम रोशन किये, ये हमारे लिए बहुत ही गर्व की बात है। उन्होंने अभिभावकों से अपील किया कि वो अपने बच्चों का एडमिशन कराते समय वहाँ की विशेषताओ और उपलब्धियों को ध्यान में अवश्य रखें।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक सुनील मनी त्रिपाठी, प्रधानाचार्य सच्चिदानंद जायसवाल ,रोहित कुमार गुप्ता राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस संचालक महाराजगंज , पंकज जायसवाल , इनामुल्लाह सिद्धीकी,विद्यार्थी गण अनुराग ,अजीत, कृष्णा, राहुल, विवेक, दिलीप, देवांश , रितिका , आकांक्षा, महक आदि छात्र _ छात्राएं उपस्थित रहें।
अध्यापक सुब्रत मनी त्रिपाठी,राहुल शर्मा, निवेदिता त्रिपाठी , राजनंदनी, वन्दना, आराधना, रिफत आदि ने बच्चों की सफलता पर खुशी जाहिर की।