20241113_062049

सकारात्मक सोच के साथ किया गया हर कार्य निश्चित रूप से होता है सफल: डॉ हेमन्त

इस कोरोना काल में बहुत से ऐसे लोग भी मिले जो सकारात्मक सोच के साथ कोरोना से लड़ाई लड़े और स्वस्थ हुए प्रमिला होमियो क्लीनिक एंड रिसर्च सेंटर महाराजगंज के डॉ हेमन्त श्रीवास्तव ने बताया व्यक्ति की मानसिक स्थिति उसके इम्यूनिटी को दर्शाता है कि उसकी रोग प्रतिरोधक छमता मजबूत है कि कमजोर, अगर सकारात्मक सोच रखें तो काम लक्षण वाले व्यक्ति निश्चित रूप से बिना किसी इलाज के भी पूर्ण रूप से स्वस्थ हो सकता है इस कोरोना काल में ऐसे बहुत से लोगों को देखा गया जिनका ऑक्सीजन लेवल काफी कम था और बिना किसी ऑक्सीजन सपोर्ट के घर पर ही रह कर उन्होंने अपने आप को ठीक कर लिया अगर सकारात्मक सोच रखेंगे तो बड़ी से बड़ी बीमारी को भी आप जीत सकते हैं डॉ हेमन्त श्रीवास्तव ने बताया होम्योपैथिक में भी कुछ ऐसी भी दवाइयां है जो व्यक्ति की मानसिक स्थिति को बदल सकती हैं और अगर मानसिक स्थिति को देखते हुए उनका इलाज किया जाए तो निश्चित रूप से व्यक्ति स्वस्थ हो सकता है आज कल बहुत से ऐसे मरीज मिले जो काफी डरे और घबराए हुए थे तथा नकारात्मकता से भरे हुए थे उनको सही ढंग से काउंसलिंग करके डॉ हेमन्त श्रीवास्तव ने अपनी होमियोपैथ दवाइयों द्वारा पूर्ण रूप से स्वस्थ किया ,हमें केवल आवश्यकता है मास्क पहनने की, समय-समय पर हाथ सेनेटाइज तथा हाथों को साबुन पानी से साफ करने की तथा सोशल डिस्टेंसिंग की अगर इन सभी चीजों का हम ध्यान रखें तो हम पूर्ण रूप से कोरोना से बच सकते हैं ,प्रतिदिन योग और स्वस्थ भोजन ग्रहण करें तथा भीड़भाड़ वाले स्थान पर जाने से बचें!