महराजगंज। आज शुक्रवार को हाजी अजहर खान इंटर कॉलेज उस्का पनियरा, महराजगंज में आजादी के 75 वीं वर्षगांठ के शुभ अवसर पर अमृत महोत्सव के अंतर्गत, विद्यालय पर ‘दांडी मार्च का स्वतंत्रता आंदोलन पर प्रभाव’ तथा ‘भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की संघर्ष गाथा’ विषयों पर आधारित निबंध प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त छात्र छात्राओं को मेडल तथा प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में वसीम अकरम प्रथम स्थान एवं आदित्य शर्मा द्वितीय स्थान तथा जूनियर वर्ग में अनामिका वर्मा प्रथम स्थान एवं जितेंद्र यादव द्वितीय स्थान प्राप्त किए, छात्र एवं छात्राओं को सम्मानित करते हुए उप प्रबंधक सलीम खान ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिता से छात्र-छात्राओं के अंदर छुपी हुई प्रतिभा उजागर होती है एवं छात्र छात्राओं का हौसला आफजाई होता है
पुरस्कार वितरण समारोह में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्याम बदन यादव तथा शिक्षक गणों में मोहम्मद समीर,नीतीश कुमार, सदानंद पटेल, सलाउद्दीन, राजकुमार वर्मा, बृजेश प्रजापति,गुलशन कुमार, ओमकार यादव, विजय कुमार त्रिपाठी, अर्चना पांडे,सुमन पासवान तथा सरिता देवी आदि उपस्थित रहे।