20241113_062049

विद्यार्थियों ने बनाए ऐसा उपकरण, ट्रेन के चलने से बनेगी बिजली

भिटौली से पंकज रौनियार की रिपोर्ट

महराजगंज। राजकीय इंटर कालेज पनियरा में आयोजित जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में सीनियर वर्ग में डॉ. आर.यस.के. एडुकेशन इंस्टिट्यूट पचरुखिया के विद्यार्थियों ने तीसरा स्थान प्राप्त करके क्षेत्र का नाम रोशन किया।
प्रोजेक्ट इलेक्ट्रिसिटी जनरेटर ट्रैन (Electricity Generator train) बनाया गया।
इस प्रोजेक्ट की खास बात ये है कि जब ट्रेन चलेगी तो हवा के गति से ट्रेन के अंदर विद्युत उत्पादन होगा जिससे लाइट, पंखा जैसे विद्युत उपकरण का इस्तेमाल किया जा सकेगा। इस प्रोजेक्ट में यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करके इसका संचालन किया गया है।
यह प्रोजेक्ट विद्यालय के प्रधानाध्यापक इंजिनियर सच्चिदानंद , पंकज जायसवाल और रोहित कुमार गुप्ता राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस संचालक महाराजगंज के नेतृत्व में बनाया गया था।
जिसमे छात्र अजीत, अनुराग, दिलीप, देवांश की भागेदारी रही।
क्षेत्र का नाम रोशन करने पर विद्यालय परिवार को अभिभावकों ने अपनी शुभकामनाएं दीं।
इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक सुनील मनी त्रिपाठी, सुब्रत मनी त्रिपाठी, इन्नामुल्लाह, राहुल , निवेदिता, आराधना, राजनंदनी, वन्दना, रिफत आदि ने भी अपनी शुभकामनाएं दी।