20241113_062049

भटहट: निवर्तमान प्रधान समेत 56 लोगों के विरुद्ध विद्युत चोरी की कार्यवाही

सौरभ पाण्डेय

गोरखपुर: भटहट क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरौली , एकला नंबर दो व झुंगिया बाजार में विद्युत विभाग के विजिलेंस टीम द्वारा जांच किया गया । इस दौरान 56 लोगों के विरुद्ध विद्युत चोरी का मुकदमा दर्ज करने की कार्यवाही की गई । गुद्दन प्रसाद के नाम से संचालित 02 किलो वाट के एक ही कनेक्शन पर 03 घरों में बिजली जलती पाई गई । निवर्तमान प्रधान ओम प्रकाश पासवान के घर विद्युत मीटर से पहले बाईपास पर बिजली जलती मिली। इसी प्रकार झुंगिया बाजार में मुन्नी लाल गुप्ता के आरा मशीन में ऊर्जा मीटर से पहले एक फेज डायरेक्ट कर विद्युत चोरी पकड़ी गई । वहीं एकला नंबर दो में ओमप्रकाश बेलदार के आटा चक्की की जांच की गई । जिसमें मीटर से पहले तीन रजिस्ट्रेंट्स पाए गए । उपभोक्ता द्वारा धारा अवरोधक लगा कर तीनों फेज को स्लो कर दिया गया था। विद्युत मीटर बायपास कर चोरी करने वाले छह उपभोक्ताओं समेत 56 लोगों के विरुद्ध विद्युत थाने में मुकदमा दर्ज कर करने की रिपोर्ट भेजी गई है। इस दौरान अवर अभियंता विजिलेंस आर पी गुप्ता , अवर अभियंता पीके पाल , विजिलेंस इंस्पेक्टर निर्भय नारायण सिंह , विद्युत बिल सुपरवाइजर मोनू तिवारी, अखिलेश मौर्या, मनीष सिंह, विचित्र मणि , वीरेंद्र सैनी एवं पुलिस बल मौजूद रहा।