महराजगंज। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले 14 सूत्रीय मांगों को लेकर विद्युतकर्मियों का गुरुवार को भी कार्य बहिष्कार और धरना-प्रदर्शन जारी रहा। उधर गुरुवार की रात्रि 10 बजे से 72 घंटे का हड़ताल भी शुरू हो गया। ऐसे में तीन दिन तक न तो उपभोक्ताओं के बिल जमा होंगे और न ही व फाल्ट ठीक की जाएगी। उधर जिले के सभी उपकेन्द्र पर बिजली आपूर्ति ठप होने से उपभोक्ताओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
उपकेंद्रों पर पुलिस तैनात
बिजली व्यवस्था में जानबूझकर कोई गड़बड़ी न की जा सके, इस लिहाज से उपकेंद्रों पर पुलिस तैनात की गई है। पुलिस कर्मी लगातार निगरानी कर रहे हैं। उपकेंद्र पर आने-जाने वाले हर व्यक्ति या फिर कर्मचारियों का ब्योरा दर्ज किया जा रहा है। निगम प्रबंधन का प्रयास है कि जानबूझकर बिजली आपूर्ति बाधित न की जा सके।
बिजली कर्मचारी आखिर क्यों कर रहे हड़ताल
दरअसल बिजली कर्मचारी अपनी 14 सूत्रीय मांगों को लेकर यूपी में प्रदर्शन और हड़ताल कर रहे हैं. इन मांगों को लेकर दिसंबर में पूरे किए जाने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन अभी तक पूरा नहीं किया गया. मांगे पूरी ना होने पर प्रदेश में सभी विद्युत कर्मचारियों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. विद्युत कर्मचारी बुधवार से 16 मार्च तक हड़ताल पर रहेंगे.