IMG-20250312-WA0001

श्यामदेउरवा:ऑनलाइन भैंस खरीदने के चक्कर में फंस गया बुजुर्ग,साइबर ठगों ने लगाया 23 हजार का चूना,जानें पूरा मामला

सौरभ पाण्डेय की रिपोर्ट

महराजगंज:आनलाइन भैंस खरीदने के लालच में एक बुजुर्ग 23 हजार पांच सौ रुपए गवां बैठे। ठगी के शिकार होने का एहसास होने पर पीड़ित ने साइबर क्राइम के टोल फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की है। श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के बड़हरा बरईपार निवासी लहरी प्रसाद तिवारी उम्र 75 साल 25 फरवरी को भैंस खरीदने के लिए आनलाइन सर्च कर रहे थे। इसी दौरान एक जालसाज से उनकी चैटिंग शुरू हुई। जालसाज ने राजस्थानी भैंस की कीमत 65 हजार रुपए बताया। उसने कहा कि 06 हजार रुपए में भैंस की बुकिंग कर भेज दी जाएगी। डिलेवरी होने बाकी रुपए का भुगतान करना होगा। पीड़ित ने 25 फरवरी को 06 हजार रुपए आनलाइन पेमेंट कर दिया। 26 फरवरी को जालसाज ने फोन कर खर्च अधिक बताते हुए 17 हजार पांच सौ रुपए और मंगा लिया। 27 फरवरी तक भैंस नहीं आने पर जब पीड़ित ने जालसाज को फोन किया तो 17 हजार रुपए की और मांग की गई। उसके बाद पीड़ित को अपने ठगे जाने का अहसास हो गया। पीड़ित ने साइबर सेल के टोल फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की है। इस सम्बंध में साइबर थाना प्रभारी सजनू यादव ने बताया कि तहरीर मिलने पर मामले की जाँच कर कार्रवाई की जाएगी।