20241113_062049

परतावल विकास खंड के तरकुलवा तिवारी में एक हजार पौधे रोपे गए, दो हजार पौधरोपण का लक्ष्य

स्वच्छ वातावरण के लिए पौधरोपण जरुरी -प्रवीण शुक्ल
पेड़ पौधे धरती की अमूल्य संपदा-विजय कुमार यादव

महराजगंज। परतावल विकास खण्ड के ग्राम पंचायत तरकुलवा तिवारी में वनमहोत्सव कार्यक्रम के तहत पौधारोपण के दौरान खंड विकास अधिकारी प्रवीण कुमार शुक्ल ने कहा कि स्वच्छ वायु के लिए पौधारोपण जरुरी है ।एडीओ पंचायत विनय स्वरुप मिश्र ने कहा कि पेड़ पौधों को अपने पुत्र के समान पालना चाहिए।
ग्रामीणों के सहयोग से ग्राम प्रधान विजय कुमार यादव व ग्राम पंचायत अधिकारी अश्विनी पटेल ने एक हजार पौधों को रोपा । उक्त मौके पर ग्राम प्रधान विजय कुमार यादव ने कहा कि पेड़ पौधे धरती की अमूल्य संपदा है। जिस तरह से हमारी जिंदगी में जितना महत्व पानी है उससे कहीं ज्यादा महत्व शुद्व हवा का है।यदि मानव जीवन को सुरक्षित रखना चाहते हैं तो अपने अगले बगल शुद्व वातावरण बहुत ही जरूरी है।आप सभी अपने खाली जमीन पर पौधरोपण जरूर करें। इस दौरान ठगई यादव, अमरजीत यादव, कैलाश यादव, शेषमणि वर्मा, छांगूर वर्मा,जुबैर अहमद,सफाई कर्मी रामनरेश आदि लोग मौजूद रहे