IMG-20250312-WA0001

महराजगंज:ग्राम प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष बने एजाज खान

लखनऊ:राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष कौशल किशोर पाण्डेय ने महराजगंज जनपद के विकास खण्ड परतावल के विशुनपुर खुर्द ग्रामसभा के नवनिर्वाचित प्रधान एजाज अहमद खान को महराजगंज की कार्यसमिति का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया है । संगठन के इस निर्णय पर ग्राम प्रधान एजाज अहमद खान ने उनका आभार ज्ञापित करते हुए कहा कि संगठन की सुदृढ़ता व ग्राम प्रधान साथियों की हर समस्या का निराकरण करना ही मेरा मूल उद्देश्य है ।