20241113_062049

आठ दिवसीय नई आशाओं के प्रशिक्षण का हुआ समापन

परतावल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परतावल पर 8 दिवसीय नई आशाओं के प्रशिक्षण का समापन अधीक्षक डाक्टर दुर्गेश सिंह ने प्रमाण पत्र वितरण करके किया!पनियरा,परतावल और सदर की 36 आशाओं का आवासीय प्रशिक्षण परतावल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर चल रहा था, जिसका समापन अधीक्षक दुर्गेश सिंह ने नई आशाओं आगे कार्य करने के टिप्स देते हुए प्रमाण पत्र वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया!प्रशिक्षण शिविर में आशा कार्यकर्ताओं को उनकी भूमिका, आशा की गतिविधियों, स्वास्थ्य सम्बन्धी आम समस्याओं से निपटना, संक्रमण रोग जैसे टी. बी., मलेरिया, नवजात शिशु की देखभाल, पोषण, किशोर स्वास्थ्य और यौन संचारित संक्रमण आदि के बारे में बताया गया।इस प्रशिक्षण शिविर में उपस्थित आशा बहुओं को प्रशिक्षक स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी सदर श्री भागवत सिंह, मिठौरा के स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी उमेश शाही,प्रेम प्रकाश शुक्ला,योगेश यादव द्वारा प्रशिक्षित किया गया।प्रशिक्षण शिविर के अन्तिम दिन चिकित्सा अधीक्षक डाक्टर दुर्गेश सिंह ने सभी नई आशा बहुओं को प्रमाण पत्र वितरण किया। इस दौरान स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी वेद प्रकाश चौरसिया,डाक्टर एमपी सिंह,अमित कुमार,संजीव सिंह मौजूद रहे।