महराजगंज। श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह लगभग 11 बजे एक दर्दनाक घटना घटी है। परतावल के पकड़ी दीक्षित में लोगों की खुशियां मातम में बदल गईं। दरअसल ईद मिलादुन्नबी के जुलूस के दौरान हाथ में स्टील के पाइप में लिए झण्डे में 11 हजार वोल्ट का तार लग जाने के कारण करंट से दो घायल हो गए हैं। दोनों को सीएचसी परतावल में भर्ती कराया गया है।
क्षेत्र में ईद मिलादुन्नबी का जुलूस निकल रहा था। जुलूस के साथ हाथ में स्टील के पाइप में लगे झण्डे को लेकर लोग चल रहे थे, इसी दौरान ऊपर से गुजर रहे 11 हजार वोल्ट के तार से झण्डा छू गया। जिससे पाइप में करंट उतर गया और इस हादसे में जुनैद पुत्र नेसरूल्लाह उम्र 18 व साहबजादे पुत्र जुल्फेकार उम्र 20 घायल हो गए।
घायलों का चल रहा है इलाज
हादसे में करंट लगने से घायल हुए दोनों युवकों में एक का इलाज सिटी हॉस्पिटल गोरखपुर व दूसरे का मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में चल रहा है। दोनों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। इस हादसे के बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था।
मौके पर पहुंचे सदर एसडीएम व सदर सीओ
घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीएम मोहम्मद जसीम, सीओ सदर अजय सिंह चौहान, श्यामदेउरवा थानाध्यक्ष आनन्द गुप्ता मौके पर पहुंचे।