महराजगंज:नगर पंचायत चुनाव का बिगुल बजने के बाद मंगलवार से अध्यक्ष व सभासद पदों के नामांकन पत्रों की बिक्री प्रारंभ हो गई।पनियरा में मंगलवार को नामांकन पत्रों की बिक्री का जायजा लेने के लिए डीएम सतेंद्र कुमार व एसपी कौस्तुभ ने औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान आर0ओ शंकर लाल से नामांकन पत्रों की बिक्री हेतु विभिन्न पहलुओं की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के जिलाधिकारी व एसपी कंपोजिट विद्यालय पनियरा में बने मतदान केंद्र स्थल का निरीक्षण किया। जहां पर पनियरा नगर पंचायत द्वारा कराए गए कार्य की गुड़ावत्ता देख अधिशासी अधिकारी देवेंद्र मणि त्रिपाठी को कड़ी फटकार लगाते हुए संबंधित ठेकेदार के ऊपर कार्यवाही करते हुए उसे ब्लैक लिस्ट करने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि अगर संबंधित ठेकेदार के विरुद्ध कार्रवाई नहीं हुई तो अगली बार निरीक्षण करने आने पर कमी में सुधार नहीं मिलने पर जो भी जिम्मेदार होगा उसको बक्शा नहीं जाएगा।
अधिकतर इंटरलॉकिंग सड़के बनते ही टूट गई।डीएम व एसपी ने प्राथमिक विद्यालय अकटहिया पनियरा में विद्यार्थियों की कम उपस्थिति पर नाराजगी जाहिर करते हुए। संबंधित शिक्षक के विरुद्ध कार्यवाही का निर्देश दिया।
इस दौरान एसडीएम सदर मोहम्मद जसीम,सीओ सदर अनुज कुमार सिंह,ईओ देवेन्द्र मणि त्रिपाठी, आर0ओ/जिला समाज कल्याण अधिकारी शंकर लाल, ए0आर0ओ0/सीडीपीओ विजय प्रकाश चौधरी, आर0ओ/बीडीओ रजत गुप्ता आदि मौजूद थे।