
बिजली तारों के नीचे बने पंडाल पर विभाग ने जताई आपत्ति
सौरभ पाण्डेय
श्यामदेउरवा:- शारदीय नवरात्र को लेकर शहर व गांवो में सजे पंडालों का विद्युत उपकेंद्र परतावल के उपखंड अधिकारी संतोष कुमार सिंह एवं अवर अभियंता सुनील गुप्ता, राजकुमार ने जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने पाया कि विभिन्न स्थानों पर सजाये गये पंडाल हाई टेंशन व लो टेंशन तारों के नीचे लोहे के पाइप से बनाये गये हैं। इसको लेकर उन्होंने विद्युत विभाग सहित पुलिस व राजस्व के आला अधिकारियों को पत्र के माध्यम से अवगत कराते हुये दुर्घटना होने की आशंका व्यक्त की है। और विभाग द्वारा कमेटी के अध्यक्षो को नोटिस भी दिया गया है। सोमवार को परतावल विधुत उपकेंद्र से संबंधित आसपास के गांवों में बने पंडाल का विद्युत उपकेंद्र परतावल के उपखंड अधिकारी संतोष सिंह, अवर अभियंता सुनील कुमार गुप्ता, राजकुमार ने टीम के साथ निरीक्षण किया। उन्होंने कई पंडाल के संचालकों से बात कर पंडाल को विद्युत तारों से दूरी पर पंडाल बनाने तथा बड़े बड़े लोहे की पाइपों को उठाते समय उपरे से गुजर रहे बिजली के तारों पर भी ध्यान देने के लिये जागरुक किया। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान तमाम ऐसे पंडाल मिले जो हाई टेंशन व लो टेंशन बिजली के तारों के बहुत करीब लगाये गए हैं तथा लोहे के पाइपों पर तार लगाकर सजावट आदि का कार्य किया गया है। उन्होंने कहा कि पंडाल के सजावट में किसी भी प्रकार की विद्युत सुरक्षा व सावधानियां का पालन नहीं किया जा रहा है। इससे कभी भी कोई गंभीर विद्युत दुर्घटना घटित हो सकती है।
उपखंड अधिकारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से विभाग द्वारा निर्णय लिया गया है। ताकि किसी के साथ कोई दुर्घटना न घटे।