IMG-20250312-WA0001

106 सफाईकर्मीयों में बांटा गया ड्रेस,सफाईकर्मियों को ड्रेस में रहना अनिवार्य:दिनेश सिंह

परतावल महराजगंज,निकाय के कर्मचारियों को अब रहना होगा ड्रेस में प्रदेश सरकार ने की सख्ती इसी क्रम में नगर पंचायत परतावल में स्वच्छ भारत मिशन के तहत बुधवार को 100 सफाईकर्मियों व 6 सफाईनायकों में ट्रैक सूट का वितरण किया गया अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने सभी कर्मचारीयों में ट्रैक सूट वितरण किया बुधवार से निकाय के कर्मचारियों को ड्रेस पहनना अनिवार्य किया गया है।
इस दौरान दौरान शिवम द्विवेदी, दीपक सिंह, अजय कुमार गौतम, विनय सिंह,सुरज सिंह, आनंद कुमार गुप्ता,अमन, आदि मौजूद रहे