IMG-20250312-WA0001

विभूति सिंह का जीवन अनुकरणीय: डॉ श्रीनिकेत शाही

सौरभ पाण्डेय
गोरखपुर:-
पटेल स्मारक इंटर कॉलेज भटहट के भूतपूर्व प्रधानाचार्य और समाजसेवी विभूति सिंह के निधन पर कालेज में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई।शोक सभा में वर्तमान प्रधानाचार्य डॉ श्रीनिकेत शाही ने कहा कि विभूति जी व्यक्ति नहीं संस्था थे। वे सम्पूर्ण अध्यापक थे तथा वे आदर्शों को केवल प्रचारित प्रसारित ही नहीं करते थे,बल्कि जीते थे। ज्ञान और मानवीय संवेदना के संगम का दुर्लभ उदाहरण स्वर्गीय विभूति सिंह भारतीय चरित्र , नैतिकता और मूल्यों के आजीवन वाहक रहें। हमें उनके जीवन और विचार से प्रेरणा लेनी चाहिए।इस अवसर पर विद्यालय में मृतक आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। उपस्थित लोगों ने विभूति सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके प्रति संवेदना प्रकट की। श्रद्धांजलि सभा में अशोक राय, दीपक सिंह, धीरज कुशवाहा,असलम अंसारी, मोहम्मद खालिद, सतीश उपाध्याय, जयप्रकाश सिंह,अजय कुमार सिंह सहित समस्त अध्यापक, कर्मचारी और छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।