20241113_062049

डॉक्टरों को माना जाता है भगवान, मगर कैसे करे कोई भरोसा, जाने पूरा मामला…..

महराजगंज। पनियरा में एक गर्भवती को प्रसव पीड़ा होने पर पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा रजौड़ा कला निवासी राजू यादव शुक्रवार को अपनी पत्नी को प्राइवेट अस्पताल लेकर आए। 9 माह का पूरा गर्भ होने से परिजन प्रथम प्रसव पर घर में नवजात के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। सभी खुश थे कि परिवार में एक नया मेहमान आने वाला है। लेकिन, सोनोग्राफी कराने के बाद डॉक्टर ने जब पेट में पल रहे बच्चा मृत होना बताया तो परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। इसे सुनते ही पति दुखी मन से परिजन गर्भवती को घर लाने निकले। इसी बीच एक बार दोबारा जांच कराने का सोचा।
इस पर परिजन उसे पनियरा दूसरे अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टर ने गर्भ में पल रहा बच्चा जीवित होना बताया। इसे सुनते ही परिजनों ने राहत महसूस की। लेकिन, पहले अस्पताल की लापरवाही से घंटों तनाव में रहे गर्भवती के परिजनों ने बाद में पनियरा पुलिस को जांच रिपोर्ट दिखाते हुए इसी आशय की लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
इस सम्बंध में थानाध्यक्ष दिलीप कुमार शुक्ला ने बताया कि तहरीर मिली है साथ में दोनों डाक्टरों की अल्ट्रासाउण्ड रिपोर्ट भी संलग्न है लेकिन दोनों रिपोर्ट में महिला का नाम दो उम्र भी दो है पहले डाक्टर की रिपोर्ट में महिला का नाम सबिता है और उम्र 22बर्ष है दूसरे डाक्टर के रिपोर्ट में महिला का नाम कबिता हैं और उम्र 27बर्ष है । दोनों रिपोर्ट की जांच की जायेगी अगर डाक्टर गलत रिपोर्ट दिये होंगे तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।