
रैन बसेरे का लोगों से लिया फीडबैक, सर्दी से बचाव के दिए निर्देश
सौरभ पाण्डेय
महराजगंज:- बढ़ रही ठंड के दृष्टिगत जिलाधिकारी अनुनय झा ने आज रैन बसेरा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सदर, बस स्टेशन, जिला अस्पताल आदि का निरीक्षण कर ठंड के दृष्टिगत किए गए इंतजामों और अन्य व्यवस्थाओं आदि का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने बिस्मिल नगर में और सक्सेना चौक पर स्थापित रैन बसेरों में आगंतुक सुविधाओं का निरीक्षण किया और आगंतुकों का हाल जाना। उन्होंने निर्देश दिया कि कोई भी निराश्रित व्यक्ति बाहर न रहे। उन्होंने रैन बसेरा में आवश्यकतानुसार बिस्तर और कंबल की संख्या सुनिश्चित करने व अलाव आदि की व्यवस्था करने के लिए भी निर्देशित किया। कहा कि जो भी यात्री आ रहे हैं, उनका विवरण रखते हुए सत्यापन अवश्य करें। इसके उपरांत उन्होंने बस स्टेशन पर भी यात्रियों के लिए किए गए इंतजामों को देखा और आवश्यक निर्देश दिया। जिलाधिकारी महोदय ने एससी/एसटी छात्रावास को भी देखा और छात्रावास में पाई गई कमियों को प्राथमिकता के आधार में दूर करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सदर का निरीक्षण किया। उन्होंने पर्याप्त साफ–सफाई और प्रकाश व्यवस्था न होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की और अस्पताल परिसर में शौचालय सहित सभी वार्डों में बेहतर सफाई सुनिश्चित करने के संदर्भ में सख्त निर्देश दिया। इसके उपरांत उन्होंने महिला अस्पताल और जिला अस्पताल में साफ सफाई और ठंड के दृष्टिगत मरीजों के लिए किए गए इंतजामों को देखा। जिला अस्पताल में उन्होंने वरिष्ठ नागरिक वार्ड और रैन बसेरा को देखा। परिसर स्थित रैन बसेरा में हीटर की व्यस्था पर प्रसन्नता व्यक्त की। जिलाधिकारी महोदय ने मरीजों, उनके तीमारदारों और रैन बसेरा में आगंतुकों से उनका हाल जाना। जिलाधिकारी महोदय ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को आवश्यक निर्देश देते हुए जिला अस्पताल में मरीजों के लिए बढ़ते जाड़े के दृष्टिगत आवश्यक इंतजाम करने के लिए कहा। निरीक्षण के दौरान उन्होंने रैन बसेरों, बस स्टैंड और अस्पताल परिसर में जरूरतमंदों को कंबल का वितरण भी किया। उन्होंने कहा कि जनपद में कोई भी खुले में न सोए और नजदीकी रैन बसेरा में जाए। वहां ठंड के दृष्टिगत जिला प्रशासन की ओर से सभी आवश्यक इंतजाम किए गए हैं और आवश्यकता होने पर व्यवस्थाओं में वृद्धि का निर्देश भी संबंधित को दिया गया है। इस दौरान सीएमओ डॉ श्रीकांत शुक्ला, एसडीएम सदर रमेश कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
