महराजगंज,जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय मीटिंग हाल में ग्राम पंचायत विकास योजनाओ तथा क्रियान्वयन एंव समन्वय समिति की बैठक की गयी । बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि ग्राम पंचायतो में किये जा रहे निमार्ण कार्यो व शिक्षा,जल संरक्षण, कृषि तथा पशुपालन,स्वच्छता की कार्यो में कोताही न बरती जाय । सम्पूर्ण स्वच्छता के अन्तर्गत खुले में शौच मुक्त की निरन्तरता बनाने की आवश्यकता है, जिन ग्राम पंचायतो में अभी भी लोग बाहर शौच हेतु जा रहे है उस गांव में जागरुकता गोष्ठी/ रैलियो की आयोजन कर प्रचार प्रसार कराये । जन सूचना बोर्ड,दीवार पर वाल पिन्टिगं भी करा दिया जाय । स्वंय सहायता समूहो को अभियान से जोडना तथा मिशन अन्त्योदय की सर्वे भी करा लिया जाय । उन्होने कहा कि आने वाले समय में जन सुविधायों को निरन्तर बनाये रखने में आसानी होगी ।
जिलाधिकारी ने कहा कि स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति की स्रोत,विद्यालयो, आगंनवाडी केन्द्रो सहित पाईप लाईन से जलापूर्ति, स्वास्थ्य में टीकाकरण एंव पौष्टिक आहार को समय से वितरण किये जाये ।
ग्राम पंचायत विकास योजना में 2 अक्टूबर 2020 से 31 जनवरी 2021 तक हमारी योजना- हमारा विकास का कार्यक्रम किये जा रहे । वातावरण का निमार्ण, आवश्यकताओ व समस्याओ की पहचान,विकास योजनाओ के लिये संसाधनो के निर्धारण सम्बन्धी कार्य किये जा रहे ।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी पवन अग्रवाल,डी पी आर ओ के0बी वर्मा, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी आर प्रसाद सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे ।