महराजगंज। ज़िला प्रशासन ने कोरोना से लड़ने के लिए प्रभावी तैयारी शुरू कर दी है। कोरोना का संक्रमण लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में कहर बरपा रहा है। प्रतिदिन सैकड़ों के करीब कोरोना मरीजों के मिल रहे हैं। कोविड एल-2 अस्पताल में प्रशासन ने समय पर और पर्याप्त मात्रा में मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध कराने में जुट गई है। जिलाधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार ने सोमवार को कोविड एल-2 अस्पताल में परिवर्तित सौ बेड वाले महिला जिला हॉस्पिटल का निरीक्षण कर सुविधाओं का निरीक्षण किया है। इस कोविड एल-2 हॉस्पिटल में कोरोना के गंभीर मरीजों का इलाज शुरू कर दिया गया है। शुरूआत में दस बेड पर ऑक्सीजन की व्यवस्था कराई गई है। अब इसे बढ़ाकर 16 बेड कर दिया गया है। जल्द ही कोविड एल-2 हॉस्पिटल के सभी सौ बेड ऑक्सीजन से सुसज्जित हो जाएंगे। शासन के निर्देश पर जिले का प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग युद्ध स्तर पर कार्रवाई में जुट गया है। डीएम डॉ उज्ज्वल कुमार ने कोविड एल-2 हॉस्पिटल में बेड की तैयारियों का निरीक्षण किया।