महराजगंज। स्थानीय विकास खंड घुघली के अन्तर्गत ग्राम सभा जोगिया में निर्मित मनरेगा पार्क का उद्घघाटन सोमवार को बतौर मुख्यातिथि महराजगंज जिलाधिकारी उज्ज्वल कुमार ने फीता काट कर किया तथा सरस्वती चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सरस्वती बन्दना के बाद गुरु गोरक्षनाथ पीजी कालेज की छात्राओं ने गीत के माध्यम से अतिथियों का स्वागत किया।
मुख्यातिथि जिलाधिकारी उज्ज्वल कुमार ने कहा कि सरकार की योजना के अनुसार मनरेगा द्वारा ग्राम स्तर पर पार्क बनाया जाना है। लोगों को टहलने,बच्चों को खेलने के साथ साथ धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिये महत्वपूर्ण स्थल होगा।
विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी पवन अग्रवाल ने कहा कि सरकार के मंशा के अनुरूप सभी योजनाओं को धरातल पर लाने हेतु कटिबद्ध है। प्रयास होगा कि अधिक से अधिक गाँवो में मनरेगा पार्क का निर्माण कराया जाय।
कार्यक्रम के दौरान श्री बजरंगी सिंह शिक्षण संस्थान के संरक्षक वीरेंद्र सिंह ने कहा कि कि विकास के कार्यों को धरातल पर उतारने व सरकार की योजनाओं को प्रत्येक ब्यक्ति तक पहुंचाने में ग्रामप्रधान की भूमिका अहम होती है। कार्यक्रम का संचालन पीजी कालेज के प्रबंधक डा राजेश सिंह,ग्रामप्रधान कमलेश सिंह,ग्राम प्रधान अरुण मिश्र,भरत शुक्ल आदि लोगों ने अतिथि स्वागत के बाद कार्यक्रम को संबोधित किया तथा अतिथियों के प्रति आभार ब्यत्त किया।
इस दौरान ज्योतिष मणि त्रिपाठी,ज्ञानेंद्र त्रिपाठी,पीजी कालेज के प्रबंधक डा राजेश सिंह,ग्राम प्रधान कमलेश सिंह,महंथ बालक दास,खंड विकास अधिकारी प्रवीण शुक्ल,ई ओ डा लव कुमार मिश्र,एपीओ सौरभ चौधरी,राजीव गोविंद राव,आलोक पांडेय,चंदन सिंह,रियासत अली, मान सिंह, हरिलाल गुप्ता, महेंद्र यादव,अर्जुन पटेल आदि लोग उपस्थित रहे।