महराजगंज। नगरीय निकायों व जिला नगरीय अभिकरण के कार्यों की प्रगति समीक्षा जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में की गयी।
जिलाधिकारी ने सोनौली नगरपालिका कार्यालय भवन में विलंब होने पर नाराजगी व्यक्त की और कान्हा गौशाला को मई तक पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी नगर पालिकाओं के अधिशासी अधिकारियों को जल्द से जल्द एमआरएफ सेंटर को शुरू करने और “लिगेसी वेस्ट” को समाप्त करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि बाजारों में कूड़ा न इकट्ठा हो इसके लिए व्यवस्था बनायें और आवश्यक होने पर गंदगी करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करें। जिलाधिकारी ने जनपद में साफ-सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए नगर पालिका व जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित करने का निर्देश दिया, जहां लोग साफ-सफाई के विषय मे अपनी शिकायत दर्ज करा सकें।
जिलाधिकारी ने डूडा द्वारा आवंटित किए जा रहे आवासों की समीक्षा भी की। पीओ डूडा ने बताया कि जनपद में 26427 आवास स्वीकृत हैं, जिनमें 16312 का प्रथम भुगतान कर दिया गया है, शेष का भुगतान किया जा रहा है । जिलाधिकारी ने शेष आवासों के भुगतान शीघ्र करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने आवास के संदर्भ में किसी तरह की धन उगाही करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही का निर्देश दिया। इस संदर्भ में पीओ डूडा ने कहा कि जिलाधिकारी का निर्देश है कि यदि किसी लाभार्थी से कोई धन की माँग करता है तो पीओ डूडा अथवा संबंधित अधिशासी अधिकारी को सूचित करें, दोषी व्यक्ति के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने आवास हेतु किश्त पा चुके लोगों को से अनुरोध किया है कि आवास निर्माण को तुरंत कराले अन्यथा रिकवरी की कार्यवाही की जाएगी।
बैठक में अपर जिलाधिकारी डॉ. पंकज कुमार वर्मा, सभी ई.ओ. व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।