20241113_062049

साफ सफाई के व्यवस्थाओं में सुधार ना होने से डीएम ने जताई नाराजगी

महराजगंज,जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार द्वारा कोविड 19 महामारी से कोरोना संक्रमित मरीजो की बेहत्तर इलाज व साफ सफाई से सम्बन्धित ब्यवस्थाओं के प्रति प्रभारी अधिकारियों एंव डा0 की बैठक कैम्प कार्यालय मीटिंग हाल में की गयी ।
जिलाधिकारी ने मरीजों एंव साफ सफाई के व्यवस्थाओं में सुधार नही होने पर सी एम एस के प्रति सख्त नाराजगी व्यक्त करते चेताया कि सुधार नही होता है तो शासन को निलम्बित हेतु पत्र की संस्तुति की जायेगी ।
उन्होने सी0एम0एस0को निर्देश दिया कि सुबह तक साफ सफाई की ब्यवस्था व मरीजों के प्रति डाक्टर,वार्ड ब्याय व दवाओं से बेहत्तर सुविधा नही मिली तथा सफाई ब्यवस्थाओं में सुधार दिखाई देने हेतु हिदायत भी दी है ।
आर आर टी/रिस्पाशं टीम ने सुधार किया है परन्तु और बेहत्तर करने की आवश्यकता है । आर आर टी टीमें कोरोना संक्रमित ब्यक्ति को गरम पानी लेना,गरम पानी से गरारा करना,काडा पीना,समय से उपलब्ध दवाओं के लेने का सुझाव भी दें जिससें जल्द से जल्द स्वस्थ हो ।
बैठक में ज्वान्ट मजिस्टेट साई तेजा सिलम,अपर एसडीएम अविनाश कुमार,सीएम ओ डा0 ए के श्रीवास्तव,अपर सीएम ओ डा0राकेश,सीएम एस,अनिल तोमर,नीरज सिंह सहित अन्य डाक्टर भी उपस्थित रहे ।