20241113_062049

डीएम, सीएमओ ने लिया कोविड टीकाकरण पूर्वाभ्यास का जायजा

तैनाक कर्मियों से ली जानकारी,दिया आवश्यक दिशा-निर्देश

कुल पांच अस्पतालों के
12 सत्र स्थलों पर हुआ कोविड टीकाकरण के लिए पूर्वाभ्यास

महराजगंज 05 जनवरी 2021

कोरोना टीकाकरण के लिए मंगलवार को पांच अस्पतालों पर ( कुल 12 स्थलों) पर पूर्वाभ्यास का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी डॉ. उज्ज्वल कुमार तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अशोक कुमार श्रीवास्तव ने जिला महिला अस्पताल, केएमसी डिजिटल तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र निचलौल का जायजा लिया। सत्र स्थल पर तैनात कर्मियों से जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। इसी प्रकार नौतनवा में एसीएमओ डॉ. राकेश कुमार, बृजमनगंज में डिप्टी सीएमओ डॉ.आईए अंसारी ने पूर्वाभ्यास का जायजा लिया। यह भी बताया कि पहले छह अस्पतालों पर पूर्वाभ्यास होना था, मगर सदर सीएचसी का भी पूर्वाभ्यास जिला महिला अस्पताल पर किया गया। इस तरह से छह के बजाय पांच अस्पताल पर माकड्रिल हुआ।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अशोक कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मंगलवार को सवेरे उनके द्वारा विभिन्न टीकाकरण केन्द्रों पर माकड्रिल के लिए वैक्सीन वैन को रवाना किया गया। इसके बाद विभिन्न अस्पतालों पर आयोजित पूर्वाभ्यास का जायजा लिया गया।

उन्होंने कहा कि जिन पांच केन्द्रों पर पूर्वाभ्यास हुआ, इनमें दो शहरी व तीन ग्रामीण केन्द्र से जुड़े के नाम हैं। उन्होंने बताया कि सदर सीएचसी पर भी पूर्वाभ्यास होना था। मगर यहां का भी पूर्वाभ्यास जिला महिला अस्पताल पर कराया गया। सभी पांच अस्पतालों पर दो-दो तथा जिला महिला अस्पताल पर चार सत्र स्थल पर माकड्रिल हुआ।

सीएमओ ने बताया कि केन्द्र पर प्रतीक्षालय, टीकाकरण कक्ष, आब्जर्वेशन कक्ष तथा एईएफआई( टीकाकरण के बाद प्रतिकूल प्रभाव से निपटने की व्यवस्था) सुनिश्चित की गयी थी।

उन्होंने बताया कि प्रत्येक केन्द्र पर छह-छह लोगों की तैनाती की गयी थी। हर केन्द्र पर नोडल अधिकारी भी लगाए गए थे। पूर्वाभ्यास के लिए हर सत्र स्थल पर तीन-तीन कमरा आरक्षित था। कोल्ड चेन प्वांइट से केंद्र तक वैक्सीन पहुँचाने का भी रिहर्सल किया गया। टीकाकरण के साइड इफेक्ट्स को जानने के लिए उपस्थित रही चिकित्सकों की टीम भी मौजूद रही।

जिन अस्पतालों पर पूर्वाभ्यास हुआ उसमें जिला महिला अस्पताल ( 4 सत्र) केएमसी डिजिटल हॉस्पिटल( दो सत्र) ,सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नौतनवा( दो सत्र) , बृजमनगंज( दो सत्र) तथा निचलौल( दो सत्र स्थल) शामिल हैं ।