महराजगंज। नवनिर्मित बन रहे फोरलेन सड़क गोरखपुर रोड पर पेट्रोल पंप के समीप डायवर्जन की जगह कोई भी रेडियम लाइट या डायवर्जन बोर्ड ना होने की वजह से गृह मंत्रालय की गाड़ी हुई पूरी तरह क्षतिग्रस्त,लगतार तीसरे दिन हुई घटना कई गाड़िया हुई है छतिग्रस्त, रोड़ बनाने वाली कंपनी सीएसआईएल के कर्मचारियों के मनमानी कार्य की वजह से कई लोग बुरी तरह घायल
मामला है गोरखपुर से परतावल के बीच बन रहे नवनिर्मित फोरलेन सड़क की गोरखपुर रोड के पेट्रोल पंप के समीप तक एक तरफ की रोड बन चुकी है पेट्रोल पंप से परतावल चौक तक रोड बनना बाकी है पेट्रोल पंप के पास से रोड को डायवर्जन किया गया है कोहरा होने की वजह से लगातार तीसरे दिन उसी गिट्टी में टक्कर कर तीन गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो चुकी है चश्मदीदों के मुताबिक बीती रात गोरखपुर की तरफ से आ रही दिल्ली रजिस्ट्रेशन नंबर गाड़ी उस गिट्टी से टकरा गई और हवा में उड़ कर कुछ दूर गिर कर गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई गनीमत यह रही कि गाड़ी का एयरबैग खुलने की वजह से गाड़ी की में बैठे लोगों को मामूली चोटें आई गाड़ी पर गृह मंत्रालय का सिम्बल लगा है सवाल उठता है कि पीडब्ल्यूडी के बड़े अधिकारी रोज इसी रास्ते से गोरखपुर की तरफ जाते हैं लेकिन उनकी नजर इस लापरवाही पर नहीं पड़ती है पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों की नजर में आम जनता की जान की कीमत क्या है क्योंकि जब से गोरखपुर से परतावल के बीच सड़क बन रहा है तब से सीएसआईएल के कर्मचारियों की घोर लापरवाही सामने आ रही है और पीडब्ल्यूडी के अधिकारी आंख बंद कर सीएसआईएल के कर्मचारियों के लापरवाही को नजर अंदाज कर रहे है।