पहले दिन की प्रतियोगिता में सदर तहसील छाया रहा
पंचायत इंटर कॉलेज परतावल बाजार में माध्यमिक विद्यालयों की जनपद क्रीड़ा समारोह का शुभारंभ आज हुआ। दो दिनों तक चलने वाले इस क्रीड़ा प्रतियोगिता में जनपद के सदर , निचलौल, फरेंदा तथा नौतनवा के तहसील स्तरीय चैंपियन बच्चे ऊंची कूद, लंबी कूद, दौड़, भाला फेंक ,गोला फेक ,बाधा दौड़ जैसी प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर रहे हैं। आज पहले दिन कार्यक्रम का शुभारम्भ अपर जिलाधिकारी पंकज वर्मा के द्वारा हुआ । मुख्य अतिथि के रूप में अपर जिलाधिकारी पंकज वर्मा ने कहा कि माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षा के साथ पाठ्य सहगामी क्रियाओं के रूप में खेलकूद की गतिविधियां अनिवार्य रूप से संचालित की जानी चाहिए। खेलकूद के द्वारा बच्चों को अपने कौशल का प्रयोग करने का अवसर मिलता है। यही बच्चे आगे चलकर प्रदेश, देश और विश्व स्तर पर अपने को स्थापित करते हैं ।जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने कहा कि विद्यालयों के लिए नियमित रूप से खेलकूद प्रतियोगिताएं अवश्य कराया जाना चाहिए। इससे बच्चों के मन में विद्यालय के प्रति रुचि भी जागृत होती है। विद्यालय के प्रधानाचार्य डा दीनबन्धु शुक्ल ने इसे विद्यालय का सौभाग्य बताते हुए कहा कि जनपद के इतिहास में पहली बार किसी विद्यालय को तहसील, जनपद तथा मंडल स्तरीय आयोजन का दायित्व एक साथ मिला है। विद्यालय पूरी कोशिश के साथ इस आयोजन को ऐतिहासिक बनाने में लगा हुआ है । इस प्रतियोगिता के आयोजन से जनपद में खेल के वातावरण का सृजन होगा। विद्यालय की प्रबंधक जयंती त्रिपाठी ने आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना किया।
पहले दिन 800 मीटर सीनियर बालक वर्ग में निचलौल तहसील के अशर्फी यादव को पहला स्थान नागेंद्र यादव को सदर तहसील के नगेंद्र यादव को दूसरा स्थान तथा इसी तहसील के संग्राम को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ इसी प्रकार 800 मीटर सीनियर बालिका वर्ग में सदर तहसील की उम्र आसाम उन्हीं को पहला स्थान गोल्डी रावत को दूसरा स्थान तथा तथा निचलौल तहसील की अवंतिका को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ लंबी कूद के सीनियर बालक वर्ग में पहला स्थान फरेंदा तहसील के अच्छेलाल यादव को दूसरा स्थान ने बनवा के शिशुपाल को जबकि तीसरा स्थान निचलौल तहसील के रुस्तम अली को प्राप्त हुआ गोला क्षेत्र सीनियर बालक वर्ग में सदर तहसील के विनय सिंह ने बाजी मारी दूसरा स्थान नौतनवा तहसील के राम आशीष यादव को जबकि निचलौल तहसील के आशीष अविनाश पासवान को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।
400 मीटर सीनियर बालक वर्ग में निचलौल तहसील के अशर्फी यादव को पहला स्थान सदर तहसील के आदर्श यादव को दूसरा स्थान तथा निचलौल तहसील के अविनाश पासवान को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ बालिका वर्ग में सदर तहसील की उमा साहनी को पहला स्थान इसी तहसील की गोल्डी रावत को दूसरा स्थान तथा फरेंदा तहसील की गुड़िया पासवान को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंध समिति के संरक्षक धीरेंद्र कृष्ण त्रिपाठी, बृजेंद्र कृष्ण त्रिपाठी, माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अशोक राय ,मंत्री विजय प्रताप सिंह, प्रधानाचार्य तेज प्रताप सिंह, जाकिर हुसैन, ओबेदुल्ला खान ,मृगेंद्र सिंह, नित्यानंद मणि, अनिल मणि त्रिपाठी, त्रिजुगी नारायण त्रिपाठी, ओंकार नाथ पाण्डेय,सतीश शुक्ल, वरिष्ठ शिक्षक नेता दीपचंद त्रिपाठी, डॉ अंशुमान त्रिपाठी ,दीपंकर पाण्डेय, परमेन्द्र वर्मा,कन्हैया यादव, अजय सैनी,विनोद कुमार सिंह, अजीत श्रीवास्तव, रामनारायण, अवधेश कुमार, रवि प्रकाश द्विवेदी,सौरभ पाठक, सोनू बाबा उपस्थित रहे।
इसके पूर्व विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत सरस्वती वंदना तथा सत्यम शिवम सुंदरम तथा राधा कृष्ण से सम्बन्धित गीतों पर शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।