IMG-20250312-WA0001

परतावल: 25 नवम्बर से होगा जिलास्तरीय रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन

महराजगंज। परतावल विकास खण्ड के बैरियाँ में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी जिलास्तरीय रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस बार युवा खिलाड़ियों को और अधिक से अधिक मौका मिले इसके लिए आयोजकों ने पूरी तैयारी की है। प्रतियोगिता 25 नवम्बर से बैरियाँ गांव में होगी। जिसमे पुरे महराजगंज जिले व आसपास के जिलों के खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा। टूर्नामेंट के अध्यक्ष रेयाज खान ने बताया कि इस टुनामेंट में भाग लेने वाली टीम के लिए प्रथम पुरस्कार 11,000 /- ,द्तीय पुरस्कार 6000 ,/- व तृतीय पुरुस्कार 3000, मैन ऑफ द मैच सायकिल दिया जाएगा। यह मैच दो रनों के प्रारूप पर खेला जाएगा।