महराजगंज,जिलाधिकारी डा0उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान तहसील निचलौल के दुर्गा मैरेज हाल में सोशल डिस्टेशिग के साथ जन शिकायतो को सुनवाई की गयी । सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 126 जन शिकायतें प्राप्त हुआ जिसमें 5 शिकायतो को मौके पर ही निस्तारण किया गया । तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस से अनुपस्थित एक्शीएन हाईडिल निचलौल के विपिन कुमार,जिला अपसंख्यक कल्याण अधिकारी, प्रभारी मत्स्य अधिकारी, बन्दोबस्त चकबन्दी,श्रम प्रवर्तन ,जिला युवा कल्याण,जिला कृषि रक्षा अधिकारी,अवर अभियन्ता जल निगम से स्पष्टीकरण काल कर वेतन वाधित हेतु मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिया ।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्राप्त शिकायतो को समयबद्ध समय में किया जाय । उन्होने कहा कि जन शिकायतो के निस्तारण मौके का मुआयना कर ही गुणदोष के आधार पर किया जाये । आफिस बैठकर निस्तारण नही होना चाहिए अगर इस प्रकार की शिकायत आती है तो चाज अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित होगी ।
जिलाधिकारी ने राजस्व निरीक्षक,लेखपाल व थानाध्यक्षो सहित बीट सिपाहियो को निर्देश दिया कि धान की पराली किसी भी हालत में नही जलेगी । इसकी निगरानी सर्तकता के साथ किया जाय । सभी किसानो को इस बात की जानकारी हो । पराली जलाये जाने पर किसान,कम्बाईन व हार्यवेस्टर के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित किया जाय । उन्होने कहा कि पराली को हार्यवेस्टर से काटने की शुल्क अधिक लेने की शिकायतें प्राप्त हो रही है । ऐसे में एस डी एम,सीओ थानाध्यक्ष मीशन मालिको के साथ बैठक कर एक निश्चित शुल्क निर्धारित करें कि किसानो पर भारी
बोझ न पडे़।
उन्होने कहा कि ग्राम प्रधानो के माध्यम से पराली को गोसदन मधवलिया भिजवाये,जिससे गौ बशों की चारा उपलब्ध हो सके ।
उक्त अवसर पर पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता,मुख्य विकास अधिकारी पवन अग्रवाल,डी एफ ओ पुष्प कुमार,सी एम ओ डा अशोक कुमार श्रीवास्तव,एस डी एम,सी0ओ निचलौल सहित जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे ।