महराजगंज। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परतावल के अन्तर्गत मंगलवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत विभिन्न ग्राम सभाओं में बने उपकेन्द्र में किशोर स्वास्थ्य दिवस का आयोजन किया गया।परतावल ब्लाक के उपकेन्द्र धनहा नायक, बसहियां खुर्द, मोहनापुर, श्यामदेउरवा, हरपुर तिवारी, बड़हरा बरईपार, सिसवा मुंशी में किशोर स्वास्थ्य दिवस का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में पोषण, यौन व प्रजनन स्वास्थ्य, मानसिक स्वास्थ्य, नशावृति व लिंग आधारित हिंसा सहित गैर संचारी बीमारियों पर चर्चा हुआ। परतावल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के काउंसलर अनिरुद्ध गुप्ता ने किशोर एवं किशोरियों को मास्क लगाने,शोषल डिस्टेंसिंग का पालन करना और सेनिटाईजर के प्रयोग के बारे में बताया।कार्यक्रम में एनेमिक किशोर और किशोरियों की बी.एम.आई जांच कराया गया। किशोरियों को आयरन की गोली और सिनेटरी पैड का वितरण किया गया। इस दौरान एएनएम ममता यादव,विराट मिश्र,अनिता यादव, विजय कुमार मौजूद रहे।