20241113_062049

डीआईजी गोरखपुर ने किया भारत नेपाल सीमा का दौरा

महराजगंज । भारत नेपाल के सोनौली सीमा का डीआईजी गोरखपुर ने दौरा कर बॉर्डर पर स्थित सुरक्षा एजेंसियों के साथ एक बैठक कर जानकारी ली और सुरक्षा एजेंसियों के साथ समन्वय स्थापित करने का आवश्यक दिशा निर्देश दिये। निरीक्षण के बाद सीमा पर सुरक्षा एजेंसियों के साथ एक बैठक भी किया। एजेंट और व्यापारियों से मिल कर उनकी समस्याएं सुनी आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने बताया कि नेपाल के साथ भाईचारे Aका रिश्ता रहा है। सोनौली सीमा हमेशा शांत रही है। स्थानीय कस्टम एजेंट और व्यापारियों की समस्याओं को सुना गया है। जिसके लिए स्थानीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए है। इस मौके पर एसपी रोहित सिंह सजवाण, एसएसबी कमांडेंट अजित सिंह राठौर, सीओ नौतनवा राजू कुमार साव, इंसपेक्टर आशुतोष सिंह, इंस्पेक्टर बेलहिया ईश्वरी अधिकारी, नगर पंचायत अध्यझ प्रतिनिधि सुधीर त्रिपाठी, व्यापार मंडल तहसील अध्यझ सुभाष जायसवाल, कस्टम एजेंट विनायक चन्द्र तिवारी, नरेंद्र कुमार सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे।