महराजगंज। भारत मे हर धर्म सम्प्रदाय के लोग रहते हैं सभी के धर्मों का आदर है।कोई धर्म, मजहब छोटा बडा नहीं होता।किसी गाने की लाईन हैं —मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना——-यह भी कहा गया है हिन्दू मुस्लिम सिँख ईसाई आपस मे सब भाई.भाईआज इसी गाने पर लोगों ने राह.पकडी होती तो देश समाज व सम्प्रदाय का बँटवारा नहीं होता।आज इस वैश्विक महामारी से काँप उठी धरती को बचाने को लेकर वरिष्ठ पत्रकार विशुनदेव त्रिपाठी ने रोजा रख देश की सलामती की दुआ मांगी।उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को अपने फर्ज को नहीं भूलना चाहिए ।हर रोजेदार को अल्लाह की इबादत व दुआ माँगने को लेकर कुरआन पढना चाहिए और नमाज अदा करना चाहिए। अल्लाह का पैरोकार बनाने से दैवी आपदाएं खत्म होती है ।हर रोजेदार कोअपने कमाई व आमदनी के अनुसार जकात निकालना चाहिए और गरीबों, बेसहारो,यतीमों, व वेवाओ को मदद देनी चाहिए।वरिष्ठ पत्रकार त्रिपाठी ने बताया कि पिछले वर्ष रमजान के महीने मे दो रोजा रखें थे।इन्होंने बताया कि रोजा रखने से अल्लाह का शबाब मिलता है और रोजा रखने वाले उनके परिवार पर अल्लाह की रहमत बरसती है।देश की सलामती को लेकर वरिष्ठ पत्रकार विशुनदेव त्रिपाठी ने रोजा रखा है और इस वैश्विक महामारी को बचाव को लेकर अल्लाह से दुआ मांगी हैऔर उन्होंने बताया कि अपने और अपने परिवार के बचाव को लेकर लाकडाउन का पालन करें।बचाव ही इस महामारी का असली दवा व उपाय है।