20241113_062049

उप जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में राजनैतिक दलों के साथ हुई बैठक

सौरभ पाण्डेय

महराजगंज:- एडीएम/उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 पंकज कुमार वर्मा की अध्यक्षता में सभी एसडीएम एवं मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्ष व सदस्यों के साथ मतदेय स्थलों के सम्भाजन के सम्बन्ध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न की गयी। उप निर्वाचन अधिकारी ने राजनैतिक दलों के सदस्यों से कहा कि किसी भी मतदान स्थलों के सम्भाजन के सम्बन्ध में सुझाव व आपत्ति लिखित रूप में उपलब्ध कराएं जिससे कार्यवाही में किसी प्रकार की समस्या न उत्पन्न हो। उन्होंने यह भी कहा कि 18 वर्ष पूर्ण करने व्यक्तियों वाले तथा दिव्यांग व्यक्तियों के नाम वोटर लिस्ट में दर्ज कराने में बी0एल0ओ0 सहित निर्वाचन कार्य में लगे कर्मचारियों को सहयोग प्रदान करें तथा मृत व्यक्तियों का नाम बताएं, जिससे उन नामों को वोटर लिस्ट से हटाया जा सके। उन्होंने उपजिलाधिकारियों को सभी बी0एल 0ओ0 को भी निर्देशित करने हेतु कहा जिससे कि बूथों पर जाएं और वोटर लिस्ट को सही करे। जनपद के सभी विधानसभाओं में कुल कुल मतदान केन्द्र 1148 तथा मतदेय स्थल 2084 है। इनमें सभी विधानसभा क्षेत्रों में 196 भवन/मतदान केंद्रों के नाम परिवर्तन किया गया है, जबकि 17 बूथों को परिवर्तित किया गया है। महराजगंज संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में समाविष्ट फरेन्दा-315 विधानसभा में 01, नौतनवा-316 में 03, सिसवा-317 में 04 एवं महराजगंज (अ0जा0)-318 में 03 तथा पनियरा-319 विधानसभा में 06 बूथों का परिवर्तन किया गया है। बैठक में उप जिलाधिकारी सदर दिनेश कुमार मिश्र, उपजिलाधिकारी निचलौल सत्यप्रकाश मिश्रा, उपजिलाधिकारी नौतनवा मुकेश कुमार सिंह, सभी तहसीलदार तथा राजनीतिक दलों से शरद सिंह कांग्रेस अध्यक्ष, बिरेन्द्र कुमार बसपा, विद्यासागर यादव सपा, गौतम तिवारी भाजपा सहित अन्य दलों के भी प्रतिनिधि उपस्थित रहे।