20241113_062049

अगले चुनाव होने तक वर्तमान ग्राम प्रधानों को प्रशासक बनाने की मांग,सौंपा ज्ञापन

परतावल :- राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन के पदाधिकारियों ने सोमवार को मुख्यमंत्री को सम्बोधित खण्ड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। प्रधानों की मांग है कि चुनाव होने तक प्रधानों को ही प्रशासक नियुक्त किया जाय।
संगठन के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र उपाध्याय ने कहा कि पंचायती चुनाव के लिए 15 सितंबर 2020 से 29 दिसंबर 2020 तक की अवधि निर्धारित की गई थी।लेकिन परिसिमन एवं आरक्षण जैसे प्राविधान अभी पूरा नहीं हो पाया है ऐसे में समय से चुनाव करा पाना सम्भव नहीं है। ऐसे में चुनाव होने तक वर्तमान ग्राम प्रधान को ही प्रशासक बनाया जाय।
ब्लाक अध्यक्ष गणेश पाण्डेय ने कहा कि इस समय सामुदायिक शौचालय, पंचायत भवन निर्माण जैसे महत्वपूर्ण विकास कार्य गांवों मे कराया जा रहा है। ऐसे में यदि किसी अधिकारी को प्रशासक बनाया जाता है तो सरकार की तीन सौ करोड़ की जन उपयोगी परियोजनाएं पूर्ण नहीं हो पाएगी।
इस दौरान ग्राम प्रधान रामसिंह ,पंकज जैसवाल,जय प्रकाश यादव, आकाश पटेल, आलमगीर, अबुल हसन, मसालूद्दीन, शत्रुधन चौरसिया, बलवंत विश्वकर्मा, भोला पटेल, रमेश यादव, नसरूद्दीन, किशोर जैसवाल, खैरूल्लाह, बेचन निषाद आदि लोग उपस्थित रहे।