20241113_062049

ट्वीटर पर पुरानी पेंशन बहाली की मांग, शिक्षको ने किया 12 लाख ट्वीट

संगठन के आह्वान पर शिक्षको ने ट्वीटर पर उठाया पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा

महराजगंज।उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर जनपद महराजगंज के शिक्षकों ने पुरानी पेंशन बहाली के लिए ट्विटर आंदोलन में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया ।संगठन द्वारा दिए गए हैश टैग वी वान्ट ओल्ड पेंशन पर सुबह 10 बजे से ही महराजगंज की ट्वीटर टीम जिलाध्यक्ष केशव मणि त्रिपाठी,जिलामंत्री सत्येंद्र कुमार मिश्र,वरिष्ठ उपाध्यक्ष बैजनाथ सिंह के नेतृत्व में सक्रिय होकर हजारों ट्वीट करके सरकार को आगाह किया । कोरोना काल में ट्विटर वार द्वारा संघर्ष के रूप में एक हथियार के रूप में शिक्षकों ने घर बैठे बैठे सरकार को पुरानी पेंशन बहाली पर घेरने का निर्णय लिया जो काफी प्रभावी है।
महराजगंज जनपद में कुल 1500 के करीब शिक्षक ट्विटर से जुड़ कर प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा समस्यायों के सम्बन्ध में दिए जा रहे हैश टैग के द्वारा निर्धारित समय में अधिक से अधिक ट्वीट करके घर बैठे ही सरकार को अपनी ताकत का अहसास कराते रहे ।पिछले दिनों सरकार ने कोरोना से मृत शिक्षकों की संख्या मात्र 3 बताई थी तब शिक्षकों ने 1621 मृत शिक्षकों की सूची सरकार को सौंपते हुए ट्विटर पर हैश टैग चला कर उनके आश्रितों को 30लाख की सहायता देने की घोषणा करने के लिए सरकार को मजबूर कर दिया था ।महराजगंज की ट्विटर टीम में अखिलेश पाठक ,चन्द्रभान प्रसाद,सुरेंद्र शर्मा,राकेश सिंह,जितेंद्र सिंह,ऋषिकेश त्रिपाठी,गोपाल पासवान,अतिकुर्रहमान,दयानंद त्रिपाठी,अभय दछबे ,सीताराम जायसवाल,कृष्ण कुमार मद्धेशिया,साकेत जैन,अविनाश सिंह,पी के सिंह,अनूप कुमार,राजू सिंह,अशोक गुप्ता,अमरेन्द्र सिंह,आशीष सिंह सहित सैकड़ों शिक्षकों ने पुरानी पेंशन बहाली के लिए ट्वीट करके अपनी मांग रखी।बताया जाता है की ट्वीटर अभियान मे प्रदेश भर मे कूल12लाख से अधिक ट्वीट किया गया जिसमे जनपद महराजगंज से अट्ठारह हजार से अधिक ट्वीट किये गये।