IMG-20250312-WA0001

आत्महत्या: फंदे से लटकता मिला युवक का शव, कमरे में कागज पर लिखा मिला नोट

महराजगंज। पुरैना थाना क्षेत्र के पुरैन कस्बे के वार्ड नं 2 हनुमानगढ़ी में एक युवक अभिषेक चौरसिया (28) ने छत की कुंडी से दुपट्टे के सहारे फंदे से लटक कर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाने की कार्रवाई की। मौके से एक कागज पर लिखा नोट भी मिला है।
अभिषेक के कमरे से जो कागज का टुकड़ा मिला है, उसपर कि “अब सबसे पहले ये बात के जानकारी चौरसिया जी वकील के दे द या तू जेके उचित समझ | हमार सब से इहे विनती बा कि चारों बहन अब आपस में मिल जुल के प्रेम से रहना।
हमारे घर के पीछे का दरवाजा कयामुद्दीन के पत्नी ने बन्द कर दिया है। जिससे रूष्ट होकर मैं अपनी जान मजबूर होकर दे रहा हूँ।”