IMG-20250312-WA0001

छपरा एक्सप्रेस में मिला अज्ञात युवक का शव

महराजगंज। गोरखपुर होते हुए छपरा से चलकर नौतनवां आने वाली छपरा एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 09106 डाउन के कोच संख्या 04103 में शनिवार की शाम 5:00 बजे में 35 वर्षीय युवक का शव मिला। रेलकर्मी ने तत्काल यह सूचना आरपीएफ के जवानों को दी। आरपीएफ के जवानों ने मृतक के कपड़ों के जेब आदि की तलाशी लेकर शिनाख्त करने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। थानाध्यक्ष जीआरपी थाना आनंद नगर कृष्ण कुमार साहू ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाने की पुष्टि की है।