IMG-20250312-WA0001

नाले में मिला दो वर्षीय मासूम का शव, इलाके में फैली सनसनी

महराजगंज। पनियरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत महुअवां शुक्ल खास टोला निवासी रधुवीर चौहान का दो पुत्र सत्यवीर का शव घर से लगभग तीन किमी दूर नेवासपोखर के परसहवा टोले के पास में टेमर नाले में मिला। मासूम की मौत की खबर मिलते ही मौके पर काफी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज़ दिया है।
बताया जा रहा है कि रघुवीर का दो वर्षीय मासूम बेटा सत्यबीर सुबह घर से खेलते खेलते अचानक गायब हों गया।घर के लोगो ने उसकी खोजबीन शुरू कर दिए लेकिन उसका कहीं पता नही चल सका। रघुबीर के घर के सामने माइनर नहर है जिसमें पानी बह रहा है जिस वजह से परिजनों को आशंका हुईं कि कहीं मासूम नहर मे तो नही गिर गया। जिसको लेकर बड़ी नहर के फाटक को बंद करके माइनर नहर में मासूम की तलाश की गई लेकिन उसका कहीं पता नही चल रहा था। उसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना देते हुऐ उसकी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया।कुछ ही समय बाद टेमर नाले के किनारे भैंस चराने गए लोगों ने मासूम का शव देखा तो पुलिस को जानकारी दी। आशंका है कि घर के पास खेलते हुए मासूम नहर में गिर गया और पानी के बहाव के साथ टेमर नाले में पहुच गया होगा।
वही मृतक का पिता मजदूरी करता है और उसका एक पांच साल का कुंजवीर नाम का एक और पुत्र हैं। वहीं इस संबंध मे पूछे जाने पर पनियरा थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है रिपोर्ट के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।