20241113_062049

सरकारी आवास में कुर्सी पर पड़ा मिला फरेन्दा तहसीलदार का शव, पुलिस कर रही है मामले की छानबीन

महराजगंज की फरेन्दा तहसील में तैनात नायब तहसीलदार शत्रुघ्न राय की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ही गई। आज सुबह देर तक उनका दरवाजा न खुलने पर दरवाजा तोड़ा गया तो कमरे में उनका शव कुर्सी पर पड़ा मिला। नायब तहसीलदार का शव मिलने के बाद डीएम समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। नायब तहसीलदार के आवास पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने सैंपल लिया और पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
फरेंदा तहसील के धानी सर्किल क्षेत्र में तैनात नायब तहसीलदार शत्रुघ्न राय शुक्रवार को फरेंदा में अपने सरकारी आवास पर मृत मिले। उनका शव कुर्सी पर पड़ा मिला। सुबह 10 बजे तक जब उनके कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो कर्मचारियों ने आवाज लगाई। इसके बाद दरवाजा तोड़कर वे लोग अंदर गए तब उनका शव कुर्सी पर पड़ा मिला। कर्मचारियों ने आनन-फानन घटना की सूचना तहसीलदार रामानुज त्रिपाठी को दिया। इसके बाद एडीएम पंकज कुमार वर्मा, एसडीएम मुकेश कुमार सिंह सहित अनेक अधिकारी मौके पर पहुंचे। नायब तहसीलदार की मौत की सूचना पर जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारी भी पहुंच गए।
गोरखपुर से महराजगंज पहुंचे परिजन
इसके बाद उनके परिजनों को घटना की जानकारी दी गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन गोरखपुर से तत्काल महराजगंज के लिए रवाना हो गए। परिजनों के यहां पहुंचते ही माहौल गमगीन हो गया। उनकी पत्नी समेत अन्य लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों के पहुंचने के बाद पुलिस ने नायब तहसीलदार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

हृदय गति रुकने से मौत
थानाध्यक्ष फरेंदा सतेंद्र कुमार राय ने बताया कि दरवाजा अंदर से बंद था। प्रथम दृष्टया हृदय गति रुकने से नायब तहसीलदार की मौत होने की बात प्रतीत हो रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा