IMG-20250312-WA0001

कुवैत में फंदे से लटका मिला छपिया के युवक का शव, घर में पसरा मातम

महराजगंज। भिटौली थाना क्षेत्र के छपिया गांव के एक युवक का शव बुधवार को कुवैत में अपने कमरे में ही फंदे से शव लटका हुआ बरामद हुआ। इसकी सूचना जब कुवैत से गांव पहुंची तो घर और परिवार में मातम पसर गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। जानकारी के अनुसार छपिया निवासी अब्दुल्लाह रहमानी पुत्र सिराजुल्लाह कुवैत में करीब एक वर्षों से रह रहा है। अब्दुल्लाह वहां कुवैत में ड्राइवर के रूप में कार्यरत था और यहां छपिया से करीब एक वर्ष पूर्व ही कुवैत गया था। सब कुछ ठीकठाक चल रहा था। बुधवार को अब्दुल्लाह ने हादसे के दिन भारतीय समय अनुसार चार बजे परिजनों से बात किया था। उसकी बातों से कही किसी प्रकार की ऐसी बात सामने नहीं आई थी। परिजनों ने बताया कि अब्दुल्लाह कुवैत में किराए के मकान में अकेला था। परिजनों का फोन नहीं उठाने पर मकान से थोड़ी दूर रह रहे किसी सम्बंधित के पास परिजनों ने सम्पर्क किया, उन्होंने आकर देखा तो अब्दुल्लाह फंदे से लटका हुआ मिला। उन्होंने इसकी सूचना अन्य साथियों को देने के साथ गांव में परिजनों को सूचना दी। इसके बाद घटना की सूचना पर कुवैत मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए लेकर गई। परिजनों ने बताया कि अब्दुल्लाह चार भाइयों में सबसे छोटा था। उसकी मौत के कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है।