IMG-20250312-WA0001

आम के पेड़ पर लटका मिला युवक का शव

महराजगंज: सदर कोतवाली क्षेत्र में एक बाग में आम के पेड़ पर युवक का शव लटका मिला, जिससे सनसनी फैल गई।
घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के बैजनाथ पुर कला गांव की है। शुक्रवार सुबह छह बजे ग्रामीण खेतों पर जा रहे थे तो गांव से 500 मीटर दूर कच्चे मार्ग पर आम के बाग में उन्होंने पेड़ पर रस्सी से लटका युवक का शव देखा। कुछ देर में ही इसकी जानकारी पूरे गांव को हो गई। ग्रामीण वहां इकट्ठा होने लगे। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस ने शव पेड़ से नीचे उतरवाया और घटनास्थल का निरीक्षण किया। मृतक की पहचान चौक थाना क्षेत्र के लालपुर निवासी नितेश गुप्ता (22) के रूप में हुई। पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।