20241113_062049

मजदूरी के लिए निकले व्यक्ति का शव मिला, पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल

महराजगंज। पनियरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत रजौड़ा खुर्द निवासी घर से मजदुरी करने निकले व्यक्ति का नगर पंचायत पनियरा स्थित नहर चौराहे से धंगरहवा की ओर जा रही माइनर नहर में शव मिलने से सनसनी मच गया।
वही नहर में शव मिलने की सूचना पर मौके पर आसपास के लोगों की काफी संख्या में भीड़ जुट गई। घटना की सूचना पर पहुंची पनियरा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने शव का शिनाख्त किया। बताया जा रहा हैं कि शव रजौड़ा खुर्द के तेलिया टोला निवासी 46 वर्षीय उमेश पुत्र वसंत का है। परिजनो के मुताबिक़ वह आज सुबह नौ बजे घर से पनियरा में मजदूरी करने के लिए निकला था और नहर के रास्ते पनियरा आ रहा था और इसी दौरान उसका शव नहर मे पटरी के किनारे पर मिला जबकि उसकी साईकिल भी पानी में गिरी हुई थी। जबकि माइनर नहर में सिर्फ घुटने तक ही पानी है। वही गांव के कुछ लोगों का कहना है कि उसे बहुत पहले मिर्गी का दौरा आता था और दवा कराने के बाद ठीक हो गया था। जबकि इसके घर की माली हालत भी ठीक नहीं है। सूचना पर मौके पर पहुंची पत्नी तारा का रो रो के बुरा हाल है। मृतक के तीन पुत्रियां व एक पुत्र हैं। सिर्फ एक बड़ी बेटी की शादी हुई है ।
वही इस मामले में पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक निर्भय कुमार सिंह ने बताया कि मृतक को झटका आता था उसके शव को पीएम के लिए भेजा गया है मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।