
महराजगंज:भिटौली थाना क्षेत्र नारायणी नहर में डेरवा समीप 18 वर्षीय अज्ञात युवती का शव मिलने से हड़कंप मच गया नहर में उतराती युवती के शव की सूचना पर भिटौली पुलिस टीम मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला पुलिस ने शव की शिनाख्त शुरू किया तीन दिन पूर्व भिटौली थाना पर एक युवती के गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज हुआ था पुलिस गयाब हुए युवती के परिजनों को शव मिलने की सूचना दिया परिजनों ने शव का शिनाख्त कर लिया मृतिका की पहचान शालू राव उम्र 18 पुत्री सुभाष प्रसाद निवासी विशुनपुर थाना कोठीभार जनपद महराजगंज के रूप में हुई मृतिका युवती अपने परिवार के साथ भिटौली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा गंगराई में रहती थी वह तीन दिन से गायब थी परिजनों ने भिटौली थाना पर गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी
इस संबंध में भिटौली थाना प्रभारी दुर्गेश कुमार वैश्य ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जांच की जा रही है