20241113_062049

डीडी पंचायत व डीपीआरओ ने गांवों में पहुंचकर साफ सफाई का किया निरीक्षण

सौरभ पाण्डेय

भटहट — शासन के निर्देश पर सोमवार को अधिकारीयों की टीम गांवों में पहुंचकर साफ सफाई , अभियान व दवा के छिड़काव के कार्यों का निरीक्षण किया । जिला पंचायत राज अधिकारी हिमांशु शेखर ठाकुर द्वारा लंगड़ी गुलरिहां में तो वहीं उप निदेशक पंचायती राज समरजीत यादव द्वारा रामपुर खुर्द , बरगदहीं एवं भटहट में अभियान का निरीक्षण कर मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया । डीडी पंचायत ने कहा कि जिले से लेकर ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को प्रतिदिन कम से कम पांच ग्राम पंचायतों में साफ सफाई अभियान का निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया है । गांवों में स्थित पाजिटिव मरीजों के घरों के आसपास , सरकारी भवनों , राशन की दुकानों एवं सरकारी उपक्रमों का आवश्यक रूप से हाईपोक्लोराइड का छिड़काव कर सैनिटाइजेशन किया जाना है । साथ ही गांवों की सड़कों , नालियों की साफ सफाई करने के साथ ही दवाओं का छिड़काव किया जाएगा । इसी क्रम में जंगल हरपुर , जंगल डुमरी नंबर दो , जंगल माघी , चख्खान मोहम्मद आदि गांवों में सफाई कर्मचारियों की टीम ने दवा का छिड़काव किया । इस दौरान सहायक विकास अधिकारी पंचायत सुनील कुमार यादव, ग्राम पंचायत अधिकारी विस्मिल्ला खां , नागेंद्र देव पांडेय , अलका सिंह , बिंदा देवी , अमरेंद्र प्रताप सिंह , दिग्विजय नारायण शाही आदि लोग मौजूद रहे ।